Jamui , बरहट -थाना क्षेत्र अंतर्गत पासवान टोला गुगुलडीह में मंगलवार देर रात एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बरहट थाना पुलिस को दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही मृतका के परिजन शव को घटनास्थल से बाहर निकाल चुके थे।मृतका की पहचान मंजरी देवी पति सोनू पासवान के रूप में हुई है।
विवाहिता की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार मंजरी देवी की शादी एक साल पहले बिहार शरीफ जिले के एक गांव में हुई थी। मंगलवार की संध्या मंजरी देवी ने अपनी मां से फोन पर बातचीत की और मायके जाने की इच्छा जताई। पति सोनू पासवान ने घरेलू काम निपटाने के बाद मायके भेजने की बात कही और खेत में काम करने चले गए। जब वे लौटे तो बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद था।
कई बार खटखटाने और आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका हुई। शोर मचाने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो सोनू ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाने पर उन्होंने अपनी पत्नी को पंखे से लटका पाया। आनन-फानन में शव को नीचे उतारा गया जिससे घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.