जमुई, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जमुई जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों जमुई,खैरा, सिकंदरा,इस्लामनगर ,अलीगंज एवं बरहट प्रखंडो के सभी इंटर स्तरीय विद्यालय महाविद्यालय मदरसा आदि के प्रधानाध्यापक अथवा प्रधान द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम योजना से संबंधित योजना का क्रियान्वयन शत-प्रतिशत हेतु एक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कौशल विकास एवं अन्य योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई कपिलदेव तिवारी,संबंधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला निबंधन परामर्श केंद्र जमुई के प्रभारी प्रबंधक सत्यनारायण कुमार सहायक प्रबंधक (योजना) KYP शशिभूषण जिला कौशल प्रबंधक चीकू कुमार तथा सभी प्रखंडों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक /प्रधान उपस्थित हुए।
जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम केवाईपी के जिला का वार्षिक लक्ष्य 8750 को शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया तथा 20 मार्च अलीगंज 21 मार्च सिकंदरा 23 मार्च जमुई 24 मार्च बरहट 25 मार्च खैरा के छात्र-छात्राओं का सत्यापन डीआरसीसी में किए जाने का निर्देश दिया गया।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क