जमुई में आयोजित होने वाले पक्षी महोत्सव के उपलक्ष में जिला प्रशासन और वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के कटौना बाईपास मोड़ से गिद्धौर तक10 किलोमीटर की मिनी मैराथन दौड़ आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ एसडीओ अभय कुमार तिवारी, डीडीसी सुमित कुमार, डीएफओ तेजस जयसवाल, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, एसडीपीओ सतीश सुमन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
झंडी दिखाते ही प्रतिभागी दौड़ पड़े।वहीं प्रतिभागियों ने महिला वर्ग से प्रथम स्थान पर अंजली कुमारी (सासाराम) द्वितीय संगघामिग(रांची)और तीसरे पर सोनी (पटना)ने अपना परचम लहराया। वही पुरुष वर्ग में आफताब (बेतिया, रामनगर)विकाश और पृथ्वी (पटना)ने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड का पुरुस्कार जीता। जिला प्रशासन की ओर से प्रथम को 25 हजार,द्वितीय को 15 हजार और थर्ड पुरुस्कार जितने वाले प्रतिभागियों को 10 हजार का पुरुस्कार दिया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए जमुई बीडीओ श्रीनिवासन भी इन लोगों के साथ 10 किलोमीटर तक दौड़ लगाय। मौके पर डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षक की एक मुख्य कड़ी है। उस कड़ी को बचाने के लिए बिहार सरकार, जिला प्रशासन और वन विभाग के तरफ से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि पक्षी महोत्सव में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।
वहीं डीएफओ तेजस यासवाल ने बताया कि यह दौड़ नई पक्षी महोत्सव जो 17 से 19 फरवरी तक आयोजन किया गया है उसके प्रचार प्रसार और पक्षियों के संरक्षण के लिए जागरूकता को लेकर आयोजन किया गया है, इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विजेता प्रतिभागियों को नई पक्षी महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।15 फरवरी को नागी नकटी पक्षी आश्रयणी के तट पर कबड्डी और 16 फरवरी को खो-खो खेला जाएगा।
बताते चलें की झाझा प्रखंड में नागी-नकटी पक्षी अभ्यारण में राज्य के दूसरे पक्षी महोत्सव का आयोजन होना है। इसे लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर जिला प्रशासन और वन प्रमंडल के तत्वाधान मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट