जमुई, जिला पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 23.11.2023 को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्त अभियान को गति देने के उद्देश्य से मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अभियान चला कर प्रतिभागियों के शामिल हेतु व्यापक जन जागरूकता चलाई गई ,जिसे जिले के विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मियों ने प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक पहुंचाया।इसी क्रम में आज 250 से अधिक प्रतिभागियों ने मिनी मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। जिन्होंने जमुई जिले के बरहट प्रखंड के कटौना मोड़ से हरनारायणपुर तक 5 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया। अभियान के नोडल पदाधिकारी ने विस्तृत रूपरेखा बताते हुए कहा कि मध निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों का निबंधन पूर्व में स्थानीय सभी प्रखंड कार्यालय में तथा ऑन स्पॉट हुआ है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बची खुची कुरीतियों को दूर करना है। इस हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन मध निषेध विभाग , कला संस्कृति एवम युवा विभाग , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवम जिला प्रशासन जमुई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
प्रातः काल सुबह 6 बजे शुरू होकर पूरी हाफ मैराथन दौड़ का कार्यक्रम 8 बजे समाप्त हुई। पूरे कार्यक्रम में स्थानीय जनता के साथ जिले के विभिन्न पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा हाफ मैराथन दौड़ के विजेता की घोषणा की गई । जिसमे पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सुरेंद्र कुमार , ग्राम _ मछियार , दूसरा स्थान _ टिंकू कुमार आर्यन , ग्राम _ चौरा , तीसरा स्थान _ रवि कुमार रावत अलीगंज ने प्राप्त किया । महिला वर्ग में निर्धारित समय में सोनी कुमारी ने निर्धारित समय में पहुंचकर विजयी हुई। विजयी प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा प्रथम पुरस्कार 5100 रु, द्वितीय पुरस्कार 3100रु, तृतीय पुरस्कार 2100 रु एवं ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा में इस मिनी मैराथन दौड़ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसमे इंसान समय से पहले अपने अनमोल जीवन को मौत की ओर धकेल देता है बल्कि नशीले पदार्थ के सेवन से अपने जीवन एवं शरीर को आर्थिक, मानसिक तथा शारीरिक तीनों प्रकार से क्षति पहुंचाता है तथा इससे सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है। इस आसुरी प्रवृति को समाप्त करना परम आवश्यक है।इसे दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। हमें हमारे समाज को ऐसे बुराईयों पर निरंतर गौर करते हुए इसके उन्मूलन का प्रयास करना होगा। अंत में नशा न करने की शपथ ग्रहण के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किया गया।
मिनी मैराथन रेस के अवसर पर, जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई,अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई,कुमार अनुज वरीय उप समाहर्ता जमुई,नजारत उपसमाहर्ता जमुई, उत्पाद अधीक्षक जमुई,जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जमुई, विकास कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मध निषेध विभाग के सभी कर्मी उपस्थित रहे।