जमुई, जिला के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत बिछवे पंचायत के जाजल गांव में जिले का 45 वां अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान चकाई विधायक सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में पंचायत के घर-घर से कचरा का उठाव कर इकाई में लाया जाएगा और यहां पर सूखे एवं गीले कचरे को अलग कर उसको प्रोसेसिंग के लिए भेजा जाएगा।
मौके पर भवन निर्माण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री से स्थानीय किसानों ने सिंचाई की समस्या को लेकर अपनी मांग रखा । जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने स्थानीय किसानों से प्रखंड क्षेत्र में जल्द ही सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने का वादा किया। उन्होंने मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा खेतों में सिंचाई की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए अलग-अलग योजना चलाई जा रही है। जिले में किसानों की समस्याओं को देखते हुए जल्दी सिंचाई की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि नवादा जिले की तर्ज पर पहाड़ी क्षेत्र के तराई में आहार का निर्माण कराया जाएगा। जिससे बारिश के दौरान आहार में पानी जमा हो जाएगा, इसे पशुओं को पीने का पानी तो मिलेगा ही इसके अलावा आहार में जमा पानी को सिंचाई के काम में लाया जा सकता है।
उन्होंने पंचायत क्षेत्र में स्थित अपर क्यूल जलाशय नहर को भी जल्द ही मरम्मत करने की बात बताई। जिले के चकाई प्रखंड स्थित बरनार जलाशय योजना के बारे में किसानों को बताया कि इस योजना अंतर्गत इस भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, वन विभाग से जल्द ही बैठक कर भूमि अधिग्रहण संबंधित मामलों को सुलझा लिया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री की योजना है कि हर किसानों के खेत तक सिंचाई के लिए जल पहुंचे।इस मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी ,प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
कुमार नेहरू कि रिर्पोट