सोनो( जमुई), लंबे समय से पेट्रोल पंप की मांग को लेकर किए जा रहे प्रयासों में अंततः क्षेत्रवासियों को सफलता अर्जित हुई। सुनील वर्णवाल के प्रयासों का प्रतिफल एमएस हिंद पेट्रोलियम के रूप में क्षेत्रवासियों को मिला, प्रखंड क्षेत्र से सटे केंदुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवनिर्मित एमएस हिंद पेट्रोलियम का उद्घाटन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में nx100 प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक राजेश राजेश कुमार गुप्ता उपस्थित हुए, उद्घाटन कार्यक्रम के निवेदक दशरथ लाल और संचालक सुनील बरनवाल ने बताया कि क्षेत्र में पेट्रोल पंप की कमी के कारण यहां के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, पेट्रोल या डीजल के लिए या तो उन्हें डूमरी स्थित एस्सार पेट्रोल पंप जाना पड़ता या फिर खैरा स्थित पम्प तक दूरी तय करनी पड़ती थी, केंदुआ में पेट्रोल पंप खुल जाने से ना सिर्फ यहां के ग्रामीण लाभान्वित होंगे बल्कि आसपास रहने वाले दर्जनों से अधिक ग्रामीणों को भी उचित और शुद्ध गुणवत्ता का पेट्रोल/डीजल उपलब्ध होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बरनवाल समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और दर्जनों से अधिक युवा और ग्रामीण उपस्थित हुए।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट