जमुई,मधुबनी जिले के जिला कृषि पदाधिकारी के साथ हुए मारपीट घटना अब जिला में भी तुल पकड़ती जा रही है। घटना को लेकर जिला कृषि कार्यालय के परिसर में बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र की अध्यक्षता में कृषि विभाग के कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए मधुबनी एसडीएम अश्वनी कुमार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर घटना की कड़ी निंदा की है। साथी विभाग के सभी कर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने कहा कि मधुबनी जिले के एसडीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को छापेमारी के दौरान दुर्व्यवहार करते हुए थप्पड़ जड़ दिया था। जो कहीं से जायज नहीं है। बल्कि यह सरकारी नियमों का घोर उल्लंघन है। सरकार जल्द से जल्द दोषी एसडीएम पर करवाई करें।
जिला कृषि पदाधिकारी के साथ दर्जन भर कृषि विभाग के कर्मियों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी आवाज को बुलंद किया तथा घटना की निंदा करते हुए एसडीएम अश्वनी कुमार का बर्खास्तगी की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब तक कि एसडीएम पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक विभाग के सभी कर्मी सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे ,ओर आगे रणनीति तैयार कर इससे भी बड़ी आंदोलन किया जाएगा। कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा अपने अपने कार्य की बहिष्कार करने से इसकी खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर उपनिदेशक भूमि संरक्षण बालेश्वर प्रसाद, सहायक निदेशक अजीत कुमार, रसायन सहायक निदेशक अनिल कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा रीता रानी ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, किसान सलाहकार हरेंद्र सिंह ,अमरेंद्र सिंह ,अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में विभाग के कर्मी लोग मौजूद थे
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट