JAMUI, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से एक 11 वी की छात्रा लापता हो गई है। छात्रा की लापता होने से सनसनी फ़ैल गई है। शनिवार को विद्यालय जाने के नाम पर छात्रावास से छात्रा निकली थी। जिसके बाद छात्रा वापस लौट कर छात्रावास नहीं आई। इस मामले में छात्रावास की वार्डन सोनी कुमारी ने खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगाई है।
लापता छात्रा सपना कुमारी पिता अर्जुन राम सोनो थाना क्षेत्र के कहरडीह गांव की रहने वाली है। बताया जाता है कि लापता छात्रा सपना कुमारी ने शनिवार को अपने परिजन के पास एक फोन किया और कहा कि वह जमुई में है। इसके बाद से छात्रा का कोई अता -पता नहीं।
इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने बताया कि छात्रा के लापता होने की जानकारी मिली है। जिसकी जानकारी खैरा थाना पुलिस को लिखित आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार होने के कारण सभी अपने अपने कामों में व्यस्त थे।शाम 7:30 पर वार्डन सोनी कुमारी ने फोन कर जानकारी दिया कि सपना नाम की लड़की जो 11वीं में पढ़ती है वह लापता है। लापता होने की सूचना मिलते ही अपने स्तर से छात्रा की खोजबीन की और परिजनों से भी संपर्क किया पर कुछ पता नहीं चला। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ पता नहीं चला है। शनिवार दोपहर 2:15 पर छात्रा ने फोन कर जानकारी दी कि हम नीतीश नाम के लड़का के साथ हैं और जमुई में हैं। उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
वहीं छात्रा के अर्जुन राम ने विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी का अपहरण हुआ है या फिर कोई भगा कर ले गया है कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि मेरी बेटी को सकुशल बरामद किया जाए। इस मामले में खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि छात्रावास के वार्डन द्वारा छात्रा की गुमशुदगी का आवेदन दिया गया है , पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
कुमार नेहरू के साथ योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट