बरहट, लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह ने बरहट प्रखंड के नुमर पंचायत वार्ड नंबर 11 में डस्टबिन वितरण किया। इसके पूर्व महिलाओं ने विधायक श्रेयसी सिंह को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर देश में व्यापक अभियान चलाई जा रही है । इसी के को लेकर आप लोगों को एक नीला एक हरा डस्टबिन दिया गया है। कचरे को इधर उधर ना फेंककर सूखे कचरे को नीला ओर गिला कचरे को हरा डस्टबिन में रखना है। जिसे लेने के लिए प्रत्येक दिन स्वच्छता कर्मी घर आकर ले जाएगा। उन्होंने कहा की जब पंचायत के मुखिया दामोदर पासवान ने हमें नुमर आने को आमंत्रित किया तो आप लोगों से मिलने के लिए तुरंत स्वीकार कर लिया।
आज अपना बिहार व भारत जिस तेजी से बढ़ रहा है उससे हम सबों को गौरवान्वित महसूस होता है। उस स्थिति में जब हम अपने घर के बाहर कचरा का ढेर देखते हैं तो अफसोस होता है। इसकी सफाई भी हम सबों की जिम्मेदारी है। भारत सरकार व बिहार सरकार लोहिया स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी घरों में डस्टबिन का वितरण कर रही है ताकि सभी लोग अपने अपने घरों के कचरों को डस्टबिन में जमा करें। उन्होंने इस मुहिम में सभी लोगों को आगे आने की अपील किया।
वहीं ग्रामीणों ने विधायक से स्कूल भवन के जर्जर हालत से अवगत कराया। ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक ने कन्या मध्य सभवन का निरीक्षण की तथा उसे जर्जर हालत में पाया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें स्कूल की समस्या से अवगत कराएगी तथा उसी स्थान पर नए माडल स्कूल बनवाने का प्रयास करेंगी। इसके साथ ही ग्रामीणों ने अपनी चिर प्रतिक्षित मांग जोगडीहा नदी घाट पर पुल बनाने की मांग किया। मौके पर उप मुखिया मो साजिद ,ग्रामीण संजय सिंह, भोलानंद सिंह, दिवाकर सिंह, मनोरंजन सिंह, देवेंद्र सिंह, ब्रजेश सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट