बरहट- प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह गांव निवासी शहिद बीएसएफ जवान राकेश कुमार सिंह की 26 बां पुण्यतिथि के मौके पर विधायक श्रेयसी सिंह ने उनके समाधि स्थल पर प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पश्चात उनकी प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर उन्हें नमन किया तथा 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मौके पर मौजूद शहीद जवान की मां नारायणी देवी को विधायक में बुके देखकर सम्मानित किया। शहीद राकेश कुमार सिंह अपने 3 साल के डियूटी के दौरान साल 1997 अगस्त महीने की सोमवार के दिन ड्यूटी के दौरान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मौके पर विधायक श्रेयसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमुई वीरों की भूमि है और यहां हरेक माँ के कोख़ से एक सुर वीर जन्म लेता है ,जो देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा में तैनात हैं। जिसके बदौलत आज हम लोग शांति से अपने अपने घरों में रह पा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ में तैनात राकेश कुमार सिंह देशभक्त थे।जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी।ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है । युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों से जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी है। उन्होंने शहीद के परिजन को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं ग्रामीणों गांव के चौक पर शहिद द्वारा निर्माण करने की मांग की ।जिसे जल्द ही पंचायत के मुखिया बलराम सिंह से बात चित कर निर्माण कराने का विधायक ने आश्वासन दिया। प्रतिमा अनावरण के मौके पर पुरुषोत्तम सिंह, राकेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सरत सिंह, संजय सिंह, रमन सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, परमानंद सिंह, पूर्व मुखिया देवेन्द्र मंडल, युवा समाजसेवी राज सिंह, बृजेश सिंह राजपूत ,नवीन पांडेय, प्रभाकर पाण्डेय, महेन्द्र पासवान, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट