बरहट-जमुई रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ठहराव कराने के लिए विधायक श्रेयसी सिंह आगे आए हैं।उन्होंने ट्रेन के स्टापेज के लिए रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल में दिल्ली हावडा मुख्य रेल मार्ग पर पटना हावडा वंदे भारत प्रीमियर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। उक्त रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह प्रीमियर रेलसेवा बेहद सुविधा जनक है, जिसके लिए भारतीय रेल बधाई के पात्र हैं।
जमुई से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन को लेकर जमुई एवं आसपास के लोगों में भी उत्साह है। जमुई जिला मुख्यालय से जमुई स्टेशन की दूरी मात्र 7 किलोमीटर है । आमतौर पर जमुई स्टेशन से भारतीय रेल को औसत से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है ।अतएव पटना हावडा वंदे भारत का ठहराव जमुई स्टेशन पर भी कराने की कृपा करें। विधायक द्वारा रेल मंत्री को पत्र लिखे जाने पर जिलेवासियों में एक आस जगी है कि निकट भविष्य में वंदे भारत का ठहराव जमुई स्टेशन पर भी सुनिश्चित होगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट