फाइल फोटो दुर्घटना में मृतक युवक
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया गोसाईडीह गांव निवासी 28 वर्षीय मुनचुन गोस्वामी और 29 वर्षीय अमरनाथ गोस्वामी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान अमरजीत गोस्वामी के रूप में हुई है, अमरजीत गोस्वामी का इलाज परिजनों द्वारा निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर खैर इलाके के कोरवाटांड़ से अपने गांव घनबेरिया गोसाईडीह लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में गिद्धेश्वर मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर ही दो युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा मृतक दोनों युवक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क