सिकंदरा नवादा को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे 8 पर शुक्रवार को धरसंडा मोड़ के पास बारह बजे हुई सड़क दुर्घटना में सिकंदरा के पूर्व जिला परिषद सदस्य गोखुला गाँव निवासी शिवबालक पासवान की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक जिला परिषद सदस्य शिवबालक पासवान गुरुवार को अपनी पत्नी उषा कुमारी के साथ सिकंदरा बाजार से खरीदारी कर बुलेट से
अपने घर गोखुला वापस लौट रहे थे।सिकंदरा से वापस लौटने के क्रम में धरसंडा मोड़ के समीप मिट्टी की ढूलाई कर रही ट्रेक्टर ने उनके बाइक मै सामने से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जिला परिषद सदस्य की मौके पर मौत हो गई। इस सड़क हादसे में जहां शिवबालक पासवान की मौके पर मौत हो गई वहीं उनकी पत्नी उषा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई।वही मौके से ट्रेक्टर फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को सिकंदरा
अस्पताल लाया गया जहाँ शिवबालक पासवान को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया साथ ही पुलिस मामले की छानबीन मै जुट गई बता दे की सिकंदरा प्रखंड के गोखुला निवासी शिवबालक पासवान वर्ष 2001 में जिला परिषद निर्वाचित हुए थे।वर्तमान मै वह धनराज सिंह कॉलेज के प्रोफेसर थे साथ ही उनकी पत्नी उषा कुमारी उत्क्रमित मध्य बिद्यालय के धर्मपुर मै शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।