जमुई -कटौना हॉल्ट पर ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर सांसद सह लोजपा (र) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर ट्रेनों के ठहराव को सुनिश्चित करने की मांग की है ।रेल मंत्री को दिए आवेदन में जमुई सांसद ने बताया कि कोविड काल के दौरान कटौना हाल्ट पर रुकने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया है। जमुई झाझा मुख्य मार्ग के कटौना हाल्ट पर पूर्व की तरह जनहित में झाझा पटना ईएमयू, हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस, देवघर पटना, जसीडीह किउल , झाझा गया, जसीडीह पटना एवं जसीडीह मोकामा का ठहराव अप एवं डाउन में सुनिश्चित किया जाए।बताते चलें कि कोरोना काल के बाद जब अन्य हाल्ट पर फिर से ट्रेन ठहराव शुरू कर दिया गया तो राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण एक दिवसीय अनशन शुरू कर दिया। बावजूद विभाग के अधिकारियों ने ठहराव सुनिश्चित नहीं किया।तब ग्रामीण राजेश दूबे ने ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित करने के लिए आमरण भूख हड़ताल शुरू कर दिया। ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर एक व्यक्ति के भूख हड़ताल पर बैठने की सूचना पर जमुई सांसद की पहल पूर्ववत ट्रेन ठहराव सुनिश्चित करने के आश्वासन पर अनशन समाप्त किया गया था।अब देखना है कि सांसद के प्रयास से कटौना हाल्ट पर ठहराव सुनिश्चित हो पाता है या नहीं।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट