बरहट- महापर्व छठ का आज डूबते सूर्य को छठ श्रद्धालु अर्ध्य देंगे। ऐसे में बरहट प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी ने रविवार को जेसीबी मशीन से देवाचक छठ घाट का साफ-सफाई कराया।जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि छठ घाट पर छठ व्रतियों को अर्ध्य देने में किसी प्रकार की परेशानी न हो जिसे ध्यान में रखते हुए जेसीबी मशीन से घाट का साफ सफाई किया गया। इसके साथ ही घाट से सड़क मार्ग तक जाने वाली रास्ते को भी बनाई गई।उन्होंने बताया की घाट पर पंचायत अंतर्गत के कई गांव के श्रद्धालु सुर्य देव को अर्ध्य अर्पित करते हैं।घाट पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर समाजसेवी बलराम यादव,सरपंच शिवशंकर यादव ,कांग्रेस यादव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे।
मुखिया ने जेसीबी मशीन से कराया छठ घाट की साफ सफाई
