जमुई, रिश्ते की मर्यादा को तार तार करते हुए मामी से अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। शादी के बाद मामी से अवैध संबंध बन गया था, जिसको लेकर पत्नी को पति हमेशा प्रताड़ित किया करता था। मामला जमुई सदर थाना क्षेत्र के मांझवे गांव का है। जहां के रहने वाले बबलू यादव पिता जुगेश्वर यादव पर अपनी पत्नी को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है।
बीते 5 साल पूर्व बबलू यादव की शादी हिंदू रीति रिवाज से सिकंदरा के रामसागर निवासी परमेश्वर यादव की बेटी सोजो देवी के साथ हुई थी। बताया जाता है कि मामी से अवैध संबंध को लेकर बबलू यादव अपनी पत्नी को प्रताड़ित किया करता था, उसके साथ मारपीट किया करता था। जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों द्वारा पंचायत बैठाई गई। लगातार होते मारपीट के बाद साजो देवी अपने मायके रहने चली गई थी। जिसके बाद बबलू यादव द्वारा बीते 17 अप्रैल 2024 को शपथ पत्र दिया गया कि वह अपनी पत्नी साजो देवी के साथ मारपीट नहीं करेगा और अपनी मामी के साथ अवैध संबंध नहीं रखेगा। इसके बाद साजो देवी अपने ससुराल बबलू यादव के पास आकर रहने लगी।
बार-बार पंचायत होने और शपथ पत्र देने के बावजूद भी बबलू यादव अपनी पत्नी को लगातार प्रताड़ित करते रहा। साजो देवी की मौसी सुषमा देवी ने बताया कि सुबह गांव वालों द्वारा पता चला कि साजो की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई है। जब हम लोग उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले सभी लोग घर से फरार थे। साजो के गले हाथ और चेहरे पर चोट का निशान था। मायके वालों का आरोप है कि मामी से अवैध संबंध को लेकर बबलू यादव ने अपनी पत्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद बबलू यादव परिवार समेत घर से फरार है। इस मामले में जमुई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है पुलिस द्वारा परिजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट