जमुई जिले में एमवीआइ की ओर से गलत तरीके से वाहन परिचालन को लेकर कार्रवाई तेज की गई है। इसमें अवैध परिचालन में लगे दो ट्रक को बटीया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलाटांड़ गांवके पास से जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप है। एमवीआइ अरुण कुमार ने बताया कि बटीया थाना क्षेत्र से दो वाहनों को जब्त किया गया है जिस पर नियम संगत कार्रवाई की जा रही है। यहां बड़े पैमाने पर ओवरलोड कोयला लदे वाहन का परिचालन की सूचना उन्हें मिली थी।
सूचना के आधार पर वाहन जांच पड़ताल करने के क्रम में दो वहन की जप्त किया ओर जुर्माना भी लगाया गया है जिसका वाहन स JH 05CV 2266 है जो 14 चक्का वाहन है जिसमें कोयला ओवरलोड रहने पर 56500 जुर्माना लगाया गया है। वही मौके पर एक 12 चक्का ट्रक जिस पर कोयला लदा हुआ था, जिनका वाहन संख्या JH 04E 4185 है, जांच उपरांत धर्म कांटा पर इस ट्रक से विदेशी शराब बरामद की गई, जिसे सोनो पुलिस के द्वारा जप्त कर ली गई है आगे की कार्रवाई में जुट गई है, कोयला के साथ शराब मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट