जमुई टाउन थाना क्षेत्र के अंबा गांव स्थित पुलिया से मंगलवार की देर शाम टाउन थाना की पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में सिर कटा हुआ शव बरामद किया गया, लेकिन महिला का कटा सिर नहीं मिल सका है। शव से बदबू भी उठ रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला के शव को पुलिया से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना स्थल पर शराब, स्प्राइट और पानी का बोतल भी पाया गया है। महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोगों के बीच दहशत व्याप्त है। सिर नहीं मिलने की वजह से फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस महिला की पहचान में जुटी हुई है। बताया जाता है कि बदबू उठने की वजह से स्थानीय लोगों की नजर पुलिया के अंदर अर्धनग्न अवस्था में पड़े महिला के शव पर पड़ी। उसके बाद इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी गई , फिर टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिया से महिला के शव को निकाला गया। शव दो दिन पहले की बताई जा रही है। घटनास्थल पर दारू का एक बोतल ,पानी और स्प्राइट का एक बोतल भी मिला है। महिला की पहचान और कटे सिर कि तालाश में पुलिस जुटी हुई है।
Jamui Today News Desk