Jamui -नक्सल ऑपरेशन में जमुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ , एसटीएफ और एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन में 2 लाख रुपये का इनामी कुख्यात नक्सली मतला कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है। मतल लंबे समय से पुलिस के रडार पर था और इस पर कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मतला कोड़ा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम) की कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। बरहट थाना में इसके खिलाफ लगभग सात केस दर्ज हैं। इसके अलावा, लखीसराय और झारखंड के विभिन्न जिलों में भी इसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।
जिन धाराओं के तहत मतला कोड़ा पर केस दर्ज हैं, उनमें मुख्य रूप से धारा 302 (हत्या), धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 121 (राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ना), धारा 120B (आपराधिक साजिश), धारा 147 (दंगा करना), धारा 148 (घातक हथियारों से दंगा करना), धारा 149 (सामूहिक अपराध), आर्म्स एक्ट (हथियारों का अवैध उपयोग), यूएपीए की धाराएँ (नक्सली गतिविधियों में संलिप्तता) शामिल हैं।
गुप्त सुचना पर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
एसपी चंद्र प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में सीआरपीएफ,एसटीएफ,और एसएसबी के जवान शामिल थे। इस टीम ने भीमबांध जंगल में मतला कोड़ा को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन को अंजाम दिया। लेकिन यह ऑपरेशन अत्यंत संवेदनशील था।जमुई में नक्सलियों की ताकत कमजोर हो चुकी है। नक्सल रोधी अभियान के तहत जमुई पुलिस लगातार निगरानी कर रही है, ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके।
एसपी चंद्र प्रकाश ने ऑपरेशन में शामिल एएसपी अभियान जमुई, एसडीपीओ जमुई, डीएसपी एसएफ जमुई, बरहट थाना प्रभारी, अभियान दल-09 बरहट, सीआरपीएफ 215 बटालियन, और एसएसबी 16 बटालियन के जवानों की विशेष सराहना की है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट