जमुई, जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह हटिया शेड परिसर के दीवार पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। नक्सली पर्चा में बैंक में दलाली कर रहे दलालों एवं बामदह और चौपला पंचायत के आवास सहायक को चेतावनी देकर सुधर जाने की बात लिखा गया है। नक्सली पोस्टर में भाकपा माओवादी के हवाले से लिखा गया है कि और प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री कृषि योजना से गरीब के हाथों से निकासी करवा करके आधा पैसा लेने वाले दलाल को हलाल किया जाएगा। पोस्टर में मुखिया का दलाल रोहित पासवान का नाम लिखकर ₹25000 लेने का आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि सुधर जाओ नहीं तो बेमौत मारे जाओगे। इसके अलावा एक दूसरे पोस्टर में बैंक का दलाल राजेश साह, चौपला पंचायत के आवास सहायक शंभू शर्मा, बैजनाथ उप मुखिया, नूनू साह, सुधीर मोदी, सुरेश पंडित का नाम लिखकर धमकी दिया गया है। पुलिस ने पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पोस्टर को उखाड़ कर अपने साथ ले गई है। पोस्टर को जप्त कर पुलिस छानबीन में जुटी है।
जिस जगह नक्सली पर्चा चिपका मिला है उस जगह पर सप्ताहिक हटिया का आयोजन होता है और दूर-दूर के लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए हटिया में आते हैं जिसकी वजह से वहां पर काफी भीड़ होता है। आपको बता दें कि विगत कुछ दिन पहले भी चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में नक्सली पोस्टर चिपकाकर बैंक को बंद करवा दिया गया था। जिसके बाद पुलिस की छानबीन में पता चला था कि बैंक में ही दलाली का कार्य करने वाले कैलाश यादव द्वारा अपने चचेरे भाई को बैंक में दलाली करता देख नक्सली पोस्टर चिपकाकर बैंक को लंबे समय तक बंद करवा दिया था। इस मामले में पुलिस ने कैलाश यादव को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर लिया था। लेकिन एक बार फिर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में नक्सली पर्चा चिपके मिलने से क्षेत्र में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
चकाई से विकास लहेरी की रिपोर्ट