डीएम के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
जमुई , मध निषेध विभाग की टीम ने बंदोबस्त कार्यालय में शराब पीकर हंगामा कर रहे नजीर को गिरफ्तार किया है। कार्यालय में कार्यरत नजीर की पहचान बासुकी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कार्यालय में कार्यरत नजीर बासुकी शराब के नशे में धुत होकर अपने सहकर्मियों के बीच हंगामा कर रहा था। इसी दौरान किसी ने इस बात की सूचना डीएम राकेश कुमार को दे दिया। मामला संज्ञान में आते ही डीएम राकेश कुमार ने उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार को तुरंत हंगामा कर रहे नजीर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
हंगामा कर रहे नजीर को इस बात की भनक लग गई। जब तक उत्पाद विभाग की टीम कार्यालय पहुंचती , तब तक हंगामा कर रहे नजीर अपने आवास पर भाग गए। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने नजीर को उसके आवास से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर गई। जहां चिकित्सक द्वारा नजीर का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पटना विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा जब नजीर की जांच की गई तो मशीन में शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है तथा सभी विभाग के कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है। ऐसे में अगर किसी के द्वारा शराब का सेवन किया जाता है तब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट