जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में 59 पंचायत सचिव पद के लिए उतीर्ण अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी गई। पंचायती राज विभाग द्वारा कुल 65 नवचयनित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। परंतु मूल प्रमणपत्रों की जांच के बाद 59 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की सत्यता से संतुष्ट होने के बाद उन्हें नियुक्ति के लिए हरी झंडी दी गई। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा द्वारा नवचयनित अभ्यर्थियों को पंचायत सचिव के कर्तव्य एवं उनके दायित्वों से अवगत कराया गया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। नए सचिवों की नियुक्ति के बाद पंचायत सचिव की भारी कमी से जूझ रही जिले की पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी आएगा।
नियुक्ति पत्र वितरण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पंचायत सचिव की काफी कमी थी। पंचायत स्तर के विकास कार्यों में पंचायत सचिव का महत्वपूर्ण योगदान होता है। नवनियुक्त पंचायत सचिव की नियुक्ति हो जाने से जिले में पंचायत सचिव की संख्या में वृद्धि होगी। जिससे पंचायत स्तर के विकास कार्यों में गति मिलेगी और सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी को तेजी से मिल सकेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक एवं नवनियुक्त पंचायत सचिव उपस्थित थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट