लक्ष्मीपुर बाजार में सोमवार को एनएच 333 पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में ट्रैक्टर जाने से पलट गया. यह एनएच 333 वही है.जो जमुई जिला को मुंगेर जिला से जोड़ता है एवं मुंगेर जिला को जमुई जिला से जोड़ता है और लक्ष्मीपुर बाजार में बने बड़े-बड़े गड्ढे हर समय दुर्घटना को निमंत्रण देते हैं.यह गड्ढे लक्ष्मीपुर बाजार के बीचो बीच स्थित है.जो प्रखंड मुख्यालय से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है.लक्ष्मीपुर के आसपास के लोगों को प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय जाने के लिए इन गड्ढों का सामना करना पड़ता है.
ग्राम वासियों का कहना है कि लिखित शिकायत देने के बाद भी इस सड़क के तरफ किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया हल्की भी बारिश होने के बाद यह गड्ढे तलाब के जैसे हो जाते हैं आसपास के दुकानदारों का इस गड्ढे के प्रति को देखते हुए सरकार एवं अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है नाम नहीं छापने की शर्त पर लोगों का कहना है कि आने वाले समय में सड़क मरम्मत नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में हम सरकार का विरोध करेंगे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
NH 333 पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में ट्रैक्टर जाने से पलटा , लक्ष्मीपुर बाजार में लगा जाम
