,
जमुई,जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित लक्ष्मीपुर चौक के आगे साकल मोड़ के पास एक पुलिया सुबह 6:00 बजे के करीब ओभर लोडेड ट्रक क्रॉस करने के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया जिससे NH333 खड़गपुर जमुई मुख्य सड़क मार्ग जाम हो गया है।जिसके कारण जमुई खडगपुर मुख्य सडक मार्ग पर सैकड़ों ट्रकों की लम्बी कतार लग गयी है।कुछ गाडियाँ मार्ग बदल कर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही है।पुलिया इस प्रकार क्षतिग्रस्त कर दिया गया है कि कोई फोर व्हीलर गाड़ी क्रॉस नहीं कर सकती है।
जबकि हमारे संवाददाता ने NH333 लक्ष्मीपुर जमुई मुख्य सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की खबरें से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है।लेकिन कुम्भकरण की नींद में सोये NH333 के कार्यपालक अभियंता की कानों तक जूं नहीं रेंगी। जबकि अभी तक यहाँ भारी वर्षा हुई ही नहीं। अगर भारी वर्षा होती है तो ना जाने इस मार्ग पर मोटरसाइकिल चलाना दुर्लभ हो जाएगा।
लक्ष्मीपुर निवासी और श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शमशेर कुमार,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सत्यार्थी,अमलेन्दु,एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि जब से मुख्य सड़क मार्ग को एनएच के अधीनस्थ किया गया है, तब से इसका रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।करीब कई महीनों से क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि शासन प्रशासन नाम की कोई चीज है ही नहीं।बार-बार प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा कार्यपालक अभियंता को आगाह किया गया फिर भी कुछ सुनते ही नहीं। इसलिए लक्ष्मीपुर की ग्रामीण जनता जिलाधिकारी महोदय का ध्यान लक्ष्मीपुर- जमुई क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए निवेदन करती है कि क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क मार्ग को अबिलम्ब दुरूस्त किया जाय।जिससे अवाम को आने जाने में सहुलियत हो सके।
संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट