जमुई लोकसभा सीट से राजनीतिक दलों के प्रत्याशी समेत 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन लोकसभा चुनाव के लिए कराया था। स्क्रुटनी के दौरान नामांकन पत्र में त्रुटि पाई जाने की वजह से पांच प्रत्याशियों के नामांकन को अस्वीकृत कर दिया गया है। अब जमुई में 12 लोकसभा प्रत्याशी में से 7 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।
स्क्रुटनी के दौरान त्रुटि पाए जाने पर चंद्रशेखर कुमार निर्दलीय, गुड़िया देवी भारतीय लोक चेतना पार्टी, उपेंद्र रविदास-निर्दलीय, गौतम पासवान समझदार पार्टी तथा अनिल चौधरी नकी भारतीय एकता पार्टी का नामांकन नोटिस देने के बावजूद भी प्रपत्र 26 संवीक्षा के समय पूर्ण रूप से भरा नहीं होना पाया गया है।
पांच प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत होने के बाद अब जमुई लोकसभा क्षेत्र से अरुण कुमार एलजेपी (रामविलास ), अर्चना कुमारी राष्ट्रीय जनता दल, संतोष कुमार दास सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट), सकलदेव कुमार बहुजन समाज पार्टी , जगदीश प्रसाद लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी, सुभाष पासवान- स्वतंत्र, श्रवण कुमार -राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी अब मैदान में है।
हालांकि प्रत्याशियों की नाम वापसी की अंतिम तारीख 2 अप्रैल है, अब यह देखना है की किन-किन उम्मीदवारों द्वारा अपना नमांकन वापस लिया जाता है। जमुई लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट