Jamui, बरहट :- चुनाव आयोग के निर्देशाअनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, अंचल अधिकारी रणधीर प्रसाद व थानाध्यक्ष एके आजाद ने संयुक्त रूप से प्रखंड अंतर्गत के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय नुमर, समुदाय भवन नुमर, उत्क्रमित विद्यालय लखैय , उत्क्रमित मध्य विद्यालय भूदानपुरी स्थित आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलने वाली बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध है कि नहीं इसकी जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ मतदान केंद्र पर शौचालय व पानी की व्यवस्था में कमी पाई गई ,जिसे की समय पर दुरुस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की इसके साथ है वैसे केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है ,जहां मतदाताओं को आवाजाही करने के लिए मार्ग नहीं है ,तथा मूलभूत सुविधाओं की कमी है। जिसकी सत्यापन कर अधिकारी को भेजी जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट