जमुई, जिला में सफेद सोना कहे जाने वाले बालू पर जिलाधिकारी अवनीश सिंह के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह दिलेरी और निडरता दिखाते हुए बालू कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए बीते मंगलवार की देर रात्रि 12:00 बजे मंझवे गांव पहुंच गए थे। उनके द्वारा देर रात्रि पूरे गांव और आसपास के इलाकों में रात्रि गस्ती कर अवैध बालू के भंडारा, परिवहन, उत्खनन से संबंधित सभी पहलुओं का जायजा लिया गया था। उसके उपरांत आज जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मंझवे गांव पहुंच कर गांव में अवैध बालू के भंडारण को जप्त कर रहे हैं। गांव में जिस भी व्यक्ति के भूखंड पर अवैध बालू का भंडारण पाया गया है, उस भूखंड के भूस्वामी पर भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जा रहा है। सभी अवैध बालू के भंडारण को जेसीबी की मदद से बालू को ट्रैक्टर और हाईवा में भरकर उठाया जा रहा है।
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता अवैध बालू के भंडारण, परिवहन और खनन को रोकना है। जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अवैध बालू के उत्खनन परिवहन और भंडारण में लगे जितने भी नामजद अभियुक्त हैं, उनकी अविलंब गिरफ्तारी की जाए। ताकि प्रभावी रूप से बालू तस्करी पर अंकुश लग सके। जिला प्रशासन द्वारा बालू माफियाओं पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
बालू तस्करों की कमर तोड़ने के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने मंझवे गांव के आसपास के कई मार्गों पर अवरोधक लगाने का निर्देश दिया,ताकि उस मार्ग से ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ियां अवैध बालू का परिवहन ना कर सके। इसके साथ ही कई सरकारी जमीनों पर भी बालू माफियाओं ने कब्जा कर रखा था। वैसे सरकारी भूमि का घेराबंदी कराने का निर्देश दिया है। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, जिला खनन पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट