झाझा-सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने शनिवार को नगर क्षेत्र स्थित झाझा पुरानी बाजार के गांधी चौक के समीप एक मिनी ट्रक को जप्त किया। मिनी ट्रक गांधी चौक निवासी नेपाली बर्नवाल के घर के बाहर लगी थी। जिसके बाद एसडीओ ने नेपाली बर्नवाल के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नेपाली बर्नवाल के घर पर भी गेहूं का स्टॉक पाया गया। एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी में कुल 47 बोरा गेहूं बरामद किया गया है। एसडीओ द्वारा नेपाली बर्नवाल और मिनी ट्रक ड्राइवर से जब उक्त गेहूं के बारे में पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद चालक और गेंहू खरीदने वाले नेपाली बर्नवाल से एसडीओ ने पूछताछ किया तो दोनों के द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। स्पष्ट जबाब नही मिल पाने और गेंहू की खरीददारी की कागजात मौके पर नहीं मिलने पर एसडीओ अभय तिवारी ने सभी बरामद गेहूं के गोरे को वाहन समेत जप्त करते हुए झाझा थाना को सुपुर्द कर दिया और मिनी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया।
इस मामले में एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि पुरानी बाजार में सरकारी चावल की कालाबाजारी की जाती है, जिसके बाद छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में वाहन में गेंहू बरामद हुआ। वही वाहन चालक के द्वारा गेंहू का खरीददारी बिल नही दिखा गया है। उनके पास ऐसा कोई कागजात नहीं है जिससे यह साबित होता है कि गेहूं खरीदा गया है। लेकिन इनका दावा है कि गेहूं खरीदा गया है। अगर यह लोग संबंधित कागजात जमा कराते हैं तो उसकी जांच कराई जाएगी। अगर कागजात नही दिखाया जाया है तो वैसे स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एसडीओ ने आगे बताया कि फिलहाल इस मामलें में हर एक स्तर से भी छानबीन की जा रही है। जब गेहूं को मिनी ट्रक समेत थाने के सुपुर्द कर दिया गया है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क