प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगाया शिविर
Jamui सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आम जनों तक पहुंचे जिससे सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से लोग लाभान्वित होते हुए अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में सक्षम हो।
आयोजित शिविर में वृद्धावस्था पेंशन योजना, मनरेगा के तहत चलाई जा रही कामगार मजदूर योजना, राशन कार्ड धारियों के लिए नए राशन कार्ड में प्रविष्टि को लेकर चलाई जा रही योजना, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, केसीसी ऋण योजना, स्वास्थ्य विभाग, श्रम संसाधन विभाग, जीविका,सांख्यिकी के तहत जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, आईसीडीएस योजना, खाद्य आपूर्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीपीएल कार्ड धारी बिजली योजना सहित दर्जनों से अधिक योजनाओं के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए प्रशासन आपके द्वारा शिविर में कुल 274 पड़े आवेदनों में 214 आवेदनों का जहां निष्पादन किया गया वहीं 60 आवेदन लंबित भी रहे। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोo मोइनुद्दीन, बलथर पंचायत के मुखिया संजू देवी,अंचलाधिकारी सुमित कुमार सुमन, मनरेगा अधिकारी संजय कुमार, श्रम अधिकारी मुकेश कुमार, सीडीपीओ, किसान सलाहकार सहित अन्य कर्मियों ने उपस्थित हो सैकड़ो की संख्या में आए ग्रामीण को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराते हुए उसके लाभों से परिचित कराया, जिससे लाभान्वित होते हुए आमजन विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.