जमुई,जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शिक्षक दिवस के अवसर पर जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के तत्वाधान में गुरु सम्मान समारोह 2022 के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी समारोह में उपस्थित हुए।गुरु सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों सहित जमुई जिले के तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता है। अनुशासन के साथ शिक्षा प्रदान किया जाना शिक्षकों का महत्वपूर्ण कार्य है। प्राचीन काल से वर्तमान तक शिक्षक पूजनीय रहे है अतः यह आवश्यक है कि शिक्षकगण छात्रों को अनुशासन एवं चारित्रिक सुदृढ़ता का पाठ पढ़ाने का कार्य करते रहें एवं समाज के सभी वर्गों, धर्मों एवं संप्रदाय के छात्र छात्राओं को ज्ञान बांटने का कार्य करते रहें।
गुरु सम्मान समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी जमुई के द्वारा समारोह में उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं इसके आयोजक राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ मदन शर्मा, संजय सहित राष्ट्रीय सहारा परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया। गुरु सम्मान समारोह 2022 के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई कपिल देव तिवारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी जमुई के द्वारा भी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। इस अवसर पर जिले के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाओं समारोह में उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क