बरहट -प्रखंड अंतर्गत लखैय पंचायत में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भंदरा में आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया टिंकू देवी ,सहायक प्रबंधक योजना सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सहायक प्रबंधक योजना सचिन कुमार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के योजना की जानकारी दी गई।तथा उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदको को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाणपत्र, आवासीय, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं CLC है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 18 वा, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 20 वा एवं कुशल युवा कार्यक्रम में ज़िला का 25 वां स्थान है।15 से 25 साल आयु वर्ग के सभी आवेदको को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित है।योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे जिसको लेकर गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।अगले सप्ताह शुक्रवार को कटौना पंचायत व शनिवार को अलीगंज में शिविर लगाया जाएगा।शिविर में पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार,विकाश मित्र शोभा देवी समाजसेवी संजय कुमार यादव, ओमप्रकाश कुमार,अरुण कुमार, हरेंद्र रावत, बबली कुमारी, मिथलेश पांडेय, दिवाकर पांडेय, लक्ष्मी नारायण रजक, आदित्य कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मैजुद थे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट