सोनो /जमुई, बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-333 पर गुरुवार पूर्वाहन हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की जहां दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बटिया थाना अंतर्गत बेलाटांड़ के समीप की है जब पूर्वाहन 11:30 के आसपास दो विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो चालक अनियंत्रित हो आपस में टकरा गए। घटना के समय ऑटो चालकों की गति सीमा इतनी अधिक थी कि घटना के पश्चात दोनों ऑटो के परखच्चे उड़ गए वहीं ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृत व्यक्ति की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के अंबा गांव निवासी मदन यादव के रूप में की गई, अन्य घायलों की पहचान झारखंड राज्य के धनबाद जिला निवासी ममता बरनवाल पति सूरज कुमार, मंजू बरनवाल पति दिनेश बरनवाल , बतिया थाना के ही खैरालेबार निवासी संजय मरांडी और दिलीप कुमार सिंह की पत्नी सुष्मिता सिंह सिंह के रूप में की गई।
घटना के पश्चात भीषण आवाज और चीख-पुकार सुन आसपास गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया इसके पश्चात बटिया थाना प्रभारी नीतू कुमारी दल बदल के साथ मौका ऐ वारदात पर पहुंच घायलों को जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो इलाज के लिए भेजा वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिया।
घटना के संबंध में उपस्थित राहगीरों ने बताया कि सड़कों पर चलने वाले वाहनों द्वारा गति सीमा का पालन ना कर पाने के कारण इस प्रकार की घटनाएं आए दिन होती रहती है। भविष्य में इस प्रकार की घटना में बढ़ोतरी न हो जिसके लिए प्रशासन को राष्ट्रीय राजमार्गों पर जगह-जगह गति सीमा अवरोध लगाने की आवश्यकता है।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट