बरहट – बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव के वार्ड नंबर 14 में डायरिया के चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक युवक और एक महिला इलाजरत है।जिससे की गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।मृतक की पहचान गांव के निवासी गणेश मांझी स्व चेतो मांझी के रूप में हुई है।घटना के बारे में मृतक के भाई मनभरन मांझी ने बताया की पांच दिन पूर्व मेरे भाई को बुखार लगा था। इसके बाद उल्टी और लूजमोशन होना शुरू हो गया ।हम ने इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट ले गए। जहां की डॉक्टर ने इलाज कर उसे घर भेज दिया।तथा दवाई खाते रहने की सलाह दी। लेकिन सेहत में उसका कोई सुधार नहीं हुआ।अचानक देर रात मेरे भाई को फिर लूज मोशन होना शुरू हो गया और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।बताया जाता है कि मृतक का कोई संतान नहीं है। वह अपने भाई के घर में रहता था,और गांव मजदूरी कर अपने जीवन यापन करता था।
डायरिया के चपेट में और दो परिवार के लोग
स्थानीय लोगों ने बताया की गांव के अजय मांझी और मीना देवी भी डायरिया के कारण उल्टी दस्त के शिकार हुए हैं।जिसमे की अजय मांझी का जमुई सदर अस्पताल तथा मीना देवी का गांव के ही एक झोला छाप डॉ से परिजन ईलाज करवा रहे हैं। इस घटना के बाद से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
मृतक के घर के आगे है जल जमाव
मृतक गणेश मांझी के घर के ठिक सामने एक खेत है ।खेत के पिछले हिस्सा में धान लगी है और आगे हिस्सा खाली है।खाली हिस्सा में कादो कीचड़ सड़ गया है।जिससे कि काफी दुर्गंध आती है।आशंका जताई जा रही है कि यहां दूषित पानी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई।जिसको लेकर पहले किसी ने ध्यान नहीं दिया।
कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सलैया गांव में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत सूचना मिली है मेडिकल टीम को जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट