चकाई, बीएग्रो एकड़ चकाई जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चकाई के द्वारा द्वितीय वार्षिक आमसभा का आयोजन एफपीसी कार्यालय में किया गया।आम सभा का विधिवत उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, बीडीओ दुर्गा शंकर, बीपीएम् जीविका आशीष कुमार सिंह एवं किसान प्रोड्यूसर कंपनी की अध्यक्ष ज्योति कुमारी, सचिव प्रीति देवी एवं कोषाध्यक्ष पूनम देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कंपनी की बोर्ड सदस्य की दीदियों के द्वारा कार्यक्रम में सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया।
एग्रो एकड़ चकाई जीविका महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चकाई की अध्यक्ष ज्योति देवी के द्वारा वितीय वर्ष 2022-23 में कंपनी के द्वारा किये गये कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 की आगे की कार्य योजना बताई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ दुर्गा शंकर ने आम सभा में मौजूद दीदियों को कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की इस कंपनी का प्रबंधन महिलाओं के द्वारा किया जाना महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है। डीपीएम जीविका संजय कुमार ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा की कंपनी में अभी कुल अंशधारक की संख्या 708 है, इसे एक हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य निर्धारित करें।
इस मौके पर सीबीबीओ टीम से एफपीओ समन्वयक शक्ति कुमार पासवान, जीविका जिला कार्यालय से जिला स्तरीय प्रबंधक रविन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सुनीता कुमारी, सुमित कुमार सिन्हा(प्रभारी प्रबंधक जीविकोपार्जन), गणेश कुमार गुंजन, क्षेत्रीय समन्वयक मंजीत कुमार, ललन कुमार, सामुदायिक समन्वयक गणपति पासवान, मनीष पटेल, विश्जीत कुमार, सुकेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्यां में जीविका दीदियाँ मौजूद थीं।कंपनी में अंशधारक सदस्य के रूप में मौजूद पार्वती देवी ने मंच का संचालन किया।
चकाई से विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट