जमुई, त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुरुआत हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना स्थित सचिवालय से किया गया. इसका सीधा प्रसारण बिहार के सभी जिला, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से गांव के विकास पर चर्चा किया गया. जमुई में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जिला स्तर पर जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी, वेबकास्टिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया गया.
नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के विषय में बताते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पंचायती राज से जुड़े तीनों स्तर पर जनप्रतिनिधि को बुलाया गया है. ताकि पंचायती राज के जनप्रतिनिधि बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. आज के कार्यक्रम के बाद जल्द ही सभी प्रखंडों में मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी पंचायती राज के जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे. उनको पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार, दायित्व, कर्तव्यों के बारे में बताया जाएगा. पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को पंचायत के सभी योजनाओं जैसे जल-नल योजना, आवास-योजना, गली-नाली योजना जैसे सभी पंचायती राज के योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग दिया जाएगा. ताकि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि बेहतर तरीके से अपने पंचायत का विकास कर सके.
कुमार नेहरू की रिर्पोट
Video: जिलाधिकारी के पहल पर जिले के सभी पुराने वृक्षों को किया जाएगा संरक्षित