Jamui, जिला मुख्यालय स्थित निजी विवाह भवन में बुधवार को नेचर विलेज मटिया के द्वारा मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नेचर विलेज मटिया के संस्थापक सह लक्ष्मीपुर के निवर्तमान सीओ निर्भय प्रताप सिंह ने स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर गांव, स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि एक छोटी सी प्रयास से नेचर विलेज मटिया आज जिले ही नहीं बल्कि आसपास के जिले में भी अपनी पहचान बनाया है। जिसमें मीडिया की अहम भूमिका रही।
उन्होंने कहा कि नेचर विलेज मटिया ने अपने स्थापना के बाद सर्व प्रथम महिलाओं को आत्म स्वावलंबी बनाने को लेकर सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण शुर किया था, उसके बाद रसोईघर में उपयोग होने वाले मसाला पाउडर बनाने के लिए कुटीर उद्योग की स्थापना की। जिसमें कई महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इसी के तहत नेचर विलेज मटिया अपने कार्यों को और उचाई तक ले जाने की अग्रसर है। जिससे अब नेचर विलेज के द्वारा लगातार लक्ष्मीपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बैठक कर स्वच्छता अभियान, आत्मनिर्भर गांव, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर ही नहीं बल्कि जिले के सभी गांव में लोग अगर छोटी सी प्रयास करें तो आत्मनिर्भर गांव बन सकता है। मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने नेचर विलेज मटिया के कार्य को सराहना करते हुए कहा कि नेचर विलेज की यह प्रयास निरतंर जारी रहा तो एक दिन नेचर विलेज ही नहीं नेचर डिस्टिक तथा नेचर स्टेट के नाम से भी जाना जाएगा।
Jamui Today News Desk