सिकंदरा कहते हैं कि खास कर सावन के महीने में नाग नागिन का जोड़ा देखना हिन्दू धर्म मे शुभ माना जाता है कुछ इसी तरह का एक जोड़ा नाग नागिन मस्ती करते हुआ सिकंदरा लछुआड़ मुख्य मार्ग हीरो चिमनी के समीप नज़र आया इस नाग नागिन के जोड़े को अपने प्रेम में सराबोर होते देख वहाँ उपस्थित लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया वही वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा दरअसल सिकंदरा लछुआड़ मुख्य मार्ग बहुआर नदी किनारे हीरो चिमनी के समीप ईट के ढेर लगा हुआ है उसी पर प्राकृतिक का खूबसूरत नजारा दिखाई दिया जहाँ एक नाग और नागिन का जोड़ा एक दूसरे से लिपट कर प्रेम के सागर में डूबा नजर आया।
यह जोड़ा लगभग 3 से 4 मिनट तक एक दूसरे से लिपटता नजर आया इस घटना को देख वहां आसपास कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई इस दौरान लोगों ने अपने फोन में इस हसीन पल का वीडियो कैद कर लिया वहीं नाग और नागिन बेपरवाह होकर एक दूसरे पर प्यार लुटाते रहे कभी सिर हवा में लहराते तो कभी जमीन पर रेंगने लगते आपने फिल्मों और सीरियल में नाग-नागिन के जोड़े को डांस करते और प्रेम करते देखा होगा, लेकिन सिकंदरा के लछुआड़ रोड में यह जीवंत हो उठा बारिश की दस्तक के साथ ही नाग-नागिन का जोड़ा एक-दूसरे से लिपटे मस्ती करते रहे।दोनों का प्यार का परवाना कुछ इस कदर था की नाग नागिन अपने शरीर को कई फीट ऊपर उठा लेते और फिर झुका लेते बताया जा रहा है कि नाग-नागिन की लंबाई करीब सात से आठ फीट की थी वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई दे तो मानसून में अच्छी बारिश होती है। वही पास खड़े लोगों ने इस पूरे अनोखे भरे पल का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।