जमुई,क्यूल जसीडीह रेल खंड पर स्थित मॉडल रेलवे स्टेशन जमुई से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट कटाने में घंटों लाइन में खड़ा हो कर इंतजार करना पड़ता है। जिस कारण कई यात्रियों का ट्रेन भी छूट जाती है। छठ पर्व के समापन के बाद मंगलवार को यही नजारा देखने मिला। टिकट कटाने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी। स्टेशन पर बनाए गए टिकट काउंटरों में से एक ही टिकट काउंटर संचालित हो रहा था। पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग लाइन तो लगी हुई थी, लेकिन टिकट सिर्फ काउंटर नंबर तीन पर ही दिया जा रहा था। ट्रेन पकड़ने की आपाधापी में यात्रीयों के बीच तीखी बहस चल रही थी। इसी बीच किसी ट्रेन की हॉर्न की आवाज यात्रियों के कान में गूंज ओर बिना टिकट कटाये ही यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।
एक टिकट काउंटर खुले रहने से होती है परेशानी
उत्तम कुमार,दिनेश कुमार,सरोज कुमार,मालती देवी,मंगली देवी सहित कई यात्री ने बताया कि पिछले कई महीनों से सुबह में एक ही टिकट काउंटर खुले रहने से हमलोगों को काफी परेशानी होता है।सुबह कम से कम दो काउंटर के साथ एक महिला काउंटर खुलना चाहिए।
साहब के आने के बाद ही खुलती है काउंटर
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमुई स्टेशन पर अब टिकट काटने के लिए पांच कर्मी हैं। जो झाझा में रहते हैं। बताया जाता है कि इनलोगों को सुबह में देर से आने की आदत पड़ गई है। इन टिकट बाबुओं को आमलोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। अब हो भी क्यों नहीं इन बाबुओं की सुबह की नींद खराब नहीं होना चाहिए।
आखिर इस मामले में कहते हैं अधिकारी ?
इस संबंध में कमर्शियल इंस्पेक्टर कियुल अरुण कुमार से बात चीत की गई तो उन्होंने बताया कि सुबह एक ही काउंटर चलाया जा रहा था। 8 बजे के बाद ही दो काउंटर खोला जाता है। अगले दिन से सुबह 6 बजे से दो काउंटर को खोला जाएगा।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट