सोनो (जमुई), वसंत पंचमी के आगमन पर हर वर्ष की भांति श्रद्धा और भक्ति से मनाए जाने वाला सरस्वती पूजा त्यौहार को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों से निकल कर गली-मोहल्ले में मनाया जाने वाला सरस्वती पूजा विद्यार्थियों तक ही नहीं बल्कि आम युवाओं की पहली पसंद के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है। मां सरस्वती की पूजा आराधना को लेकर की जाने वाली तैयारीयों के मद्देनजर अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी झाझा, थानाध्यक्ष सोनो दीनानाथ सिंह ने सभी पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों को अपने-अपने पंचायत में असामाजिक तत्वों द्वारा विधि व्यवस्था में उत्पन्न किए जाने वाले व्यवधान को लेकर चाक-चौबंद रहने की विशेष अपील की। सरस्वती पूजा पंडालों में डीजे पर बजने वाले अश्लील गाने को लेकर विशेष हिदायत दी गई।
आयोजित बैठक में पूर्व मुखिया ललित नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि विष्णुदेव यादव, पूर्व सरपंच मकबूल अंसारी, समाज सेवी चंद्रशेखर मंडल, प्रभु राम, मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडे, सरपंच नकुल ठाकुर, मिथिलेश पांडे सरजू यादव, गंगा यादव,के अलावा दर्जनों से अधिक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट