सोनो (Jamui), थानामें मुस्लिमों के बड़े त्योहारों के रूप में मनाया जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार के नेतृत्व में पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसमें प्रखंड अंतर्गत मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व पर विधि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी ना करने संबंधित निर्देश प्रखंड के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी गई।
अपने-अपने पंचायत अंतर्गत आपसी प्रेम और भाईचारा बनाते हुए विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया। किसी भी प्रकार से सामाजिक माहौल भंग होने की सूचना तत्काल देने की बात कही गई । आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोइनुद्दीन, थानाअध्यक्ष चितरंजन कुमार, अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम पर्व की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करने की आशा व्यक्त की गई। शांति समिति की बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष जमादार सिंह, सरपंच मकबूल अंसारी, गंगा यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुनील दास, राजेंद्र यादव, उमेश वर्णवाल, असलम अंसारी, चंद्रशेखर मंडल, विश्वविजय सिंह, सुनील कुमार रविदास, शिशुपाल कुमार, आलमगीर अंसारी, , राहुल कुमार,इकबाल आलम दिलु मंडल,,बमबम पांडे के अलावा दर्जनों प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट