डीजे बजाने पर रहेगी पूर्ण पाबंदी शांति एवं सद्भाव से मनाए त्योहार
अलीगंज, सरस्वती पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजेंद्र साह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, दोनों समुदाय के प्रबुद्धजनों एवम वरिष्ठजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी त्योहार सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में आये हुए सभी सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि पूजा स्वछता के साथ पवित्रता का त्योहार है , इसमें शराब, नाच गाना निषेध रहता है, आप लोग कोई ऐसे काम नही करे जिससे प्रशासन को परेशानी हो। पूर्व की तरह तरह ही इस बार भी क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। इस दौरान पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में पूजा की पूरी जिम्मेवारी संचालकों पर होगी।
उन्होंने कहा की पूजा समिति को मूर्ति स्थापित के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। पूजा के दौरान सामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं किसी तरह की गड़बड़ी पर होने पर तुरंत सूचना थाना को देने की बात कही। आज के दौर में सरस्वती पूजा में प्रतिमा का अनावरण हर जगह हो रहा है। इसलिए पूजा शांति से करे, वही कोचिंग संचालको से अनुरोध किया कि कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना पड़ेगा। कोई भी पूजा समिति अपने प्रतिमा का विसर्जन शांति ढंग से करे। आये दिन ऐसा देखा गया कि कोचिंग में डांस कार्यक्रम की वजह से सड़क पर जाम लग जाती है। जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बैठक की इस मौके पर सहायक थानाध्यक्ष आदित्य रंजन, एसआई ममता प्रकाश , मुखिया प्रतिनिधि मो0 शमशाद , मुखिया प्रतिनिधि नन्हू मिया, किसान धर्मेंद्र कुशवाहा, राणा रामनरेश सिंह, बालेश्वर चौधरी, जदयू नेता शाहनवाज हुसैन, शमीम मल्लिक, रवि कुमार, सुरेंद्र मांझी, छोटू मियां, आरिफ आलम, दिनेश यादव, संतोष कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट