Jamui -लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को बरहट थाना की पुलिस एवं सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों ने बरहट के नक्सल प्रभावित गांव तमकुलिया,बरहट, दोबटिया, पचेश्वरी ,भरकहुआ, पांडो, भंदरा इत्यादि गांवों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च बरहट थाना के एसआई बिपीन चंद्र पालटा व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया गया है ।इस दौरान पुलिस ने यह संदेश दिया कि चुनाव में अगर किसी प्रकार कि गड़बड़ी की जाती है या विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो प्रशासन वैसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी ।
बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट