जमुई पुलिस ने संगठित गिरोह के पांच अपराधी को एक कार समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का एक चाइनीज पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 1.93 किलो गांजा और दो नकाब बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी संगठित होकर लूट, हत्या, अपहरण , फिरौती जैसे संगीत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। मामले की जानकारी देते हुए जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि गिरोह द्वारा बरहट और खैरा में लूट कांड के घटना को अंजाम दिया गया था , इसके बाद लक्ष्मीपुर में एक सीएसपी संचालक से 70000 की लूट की गई थी, इन सभी मामलों में पुलिस द्वारा इस गिरफ्तार संगठित गिरोह की संलिप्तता स्थापित कर ली गई थी।
इसी दौरान मंगलवार को मद्य निषेध विभाग जमुई द्वारा सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लगातार मूवमेंट कर रही है उसमें शराब पाए जाने की आशंका है। मद्य निषेध विभाग की सूचना पर गिद्धौर पुलिस, मद्य निषेध विभाग की टीम , बरहट और लक्ष्मीपुर की पुलिस के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाई गई। संयुक्त टीम ने स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पांचो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 7.65एमएम का एक चाइनीज पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, 1.93 किलो गांजा और दो नकाब बरामद किया है। एसपी ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इसी संगठित गिरोह द्वारा बीते 30 मई को बांका जिले के बेलहर थाना अंतर्गत झारखंड के देवघर जिला के गौरीपुर गांव निवासी रवि ठाकुर पिता सुखदेव ठाकुर की हत्या कर उसके स्विफ्ट डिजायर कार को लूट लिया गया था। पुलिस को शक है कि उसी लूटी हुई कार का नंबर बदलकर सभी अपराधी अन्य अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। उन्होंने आगे बताया कि इस गिरोह में 10 से 12 की संख्या में अपराधी रहते हैं।
अपराधियो द्वारा जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के एक बहुत बड़े व्यवसाई के बेटे के अपहरण का प्रयास किया गया था। जिसको समय रहते पुलिस ने अपराधियों की योजना को विफल कर दिया। इसके साथ ही इसी गिरोह द्वारा झाझा थाना क्षेत्र के धमना के एक व्यवसाई के अपहरण और फिरौती की साजिश रच कर उस जगह की रेकी भी की गई थी। लेकिन जमुई पुलिस ने इस साजिश को ससमय चौकसी और सतत निगरानी से विफल कर दिया। पुलिस द्वारा इस गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।