जमुई, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे अपराधियों को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अपराधियों द्वारा पूर्व में नरियाना एवं गिद्धेश्वर में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने खैरा थाना अंतर्गत नरियाना तथा गिद्धेश्वर में लूटे गये रूपया एवं लूट कांड के लिए उपयोग में लाये गये हथियार, गोली , लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,मोबाइल समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बाबूटोला महिसौडी निवासी मनोज सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार,सिंगारपुर जमूई निवासी प्रदुमन सिंह के पुत्र बबुआन नयन सिंह उर्फ मानव, सगदाहा निवासी रौशन कमार, राजन कुमार, बुमरकोला खैरा निवासी सुमत कुमार पाण्डेय पिता प्रमोद पाण्डेय तथा रमजानपुर थाना बरबीघा जिला शेखपुरा निवासी मंजीत कुमार पासवान पिता कैलाश पासवान के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 11 मार्च की रात्रि को गुप्त सूचना मिला कि ग्राम डाढा स्थित सिपु सिंह के घर में नरियाना एवं गिद्धेश्वर में लूट पाट करने वाले अपराधकर्मी एकत्रित हुए है तथा पुनः डकैती जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित दल द्वारा छापेमारी के दौरान 6 अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर पूर्व में भी लूट कांड से संबंधित कई मामले दर्ज हैं. पकड़े गए अपराधियों के पास से नरियाना एव गिधेश्वर से लूटी गई रकम में 121200 रुपये समेत घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाइकिल, मोबाईल, तीन देशी पिस्तील, दस जिन्दा गोली बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित छापामारी दल में बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष मलयपुर विजय कुमार,ASI संजीत कुमार, शंकर दयाल, राजेश रंजन यादव, पुलिस बल, सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
कुमार नेहरू के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट