Jamui, जिले के लक्ष्मीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के केनुहट चौक के समीप एक बंद पड़े ढाबा से एक अपराधी को जिंदा कारतूस और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 8 जिंदा कारतूस समेत एक दोनाली बंदूक बरामद किया है। बताया जाता है कि जब अपराधी पुलिस से घिर गया था, तब वह पुलिसकर्मियों के बीच भय पैदा करने के उद्देश्य से अपनी दुनाली बंदूक पुलिस के ऊपर भी तान दिया था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बीरेंद्र यादव उर्फ विरान यादव लक्ष्मीपुर के आनंदपुर इलाके के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अपराधी के ऊपर पूर्व में भी लक्ष्मीपुर थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।
मामले की जानकारी देते हुए लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुर पुलिस के एसआई मुकेश कुमार केहरी, पुअनि दिनकर और एसआई विवेक कुमार यादव पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र इलाके में छापेमारी अभियान चला रहा था। छापेमारी अभियान के दौरान ही पुलिस को पता चला कि आनंदपुर गांव से एक व्यक्ति हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर केनुहट चौक की तरफ जा रहा है। अपराधी के हथियार के साथ जाने की जानकारी मिलने पर छापेमारी अभियान में निकले पुलिसकर्मियों ने एसटीएफ जवानों के साथ मिलकर चारो तरफ से घेर कर अपराधी वीरेंद्र यादव को पकड़ लिया। इस दौरान अपराधी बीरेंद्र यादव ने पुलिस जवानों पर राइफल तान कर भयभीत करने की कोशिश भी किया। लेकिन पुलिस की टीम ने निडरता से बड़ी मशक्कत के बाद अपराधी वीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।
अपराधी वीरेंद्र यादव के पास से पुलिस ने दो नाली बंदूक के अलावा आठ जिंदा कारतूस, एक ग्लेंबर बाइक, दो मोबाइल बरामद किया है। लक्ष्मीपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा की रिपोर्ट