जमुई थाना क्षेत्र के त्रिपुरारी घाट के भूतेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित करने का मामला सामने आया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई सतीश सुमन मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए थे। इस मामले में जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के 12 घंटा के अंदर मामले का उद्वेदन कर लिया है। जमुई पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सुबह में सूचना मिली थी कि त्रिपुरारी घाट के भूतेश्वर नाथ मंदिर में शिवलिंग को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित कर दिया गया था। इस संबंध में जमुई थाना में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रक्रियाधीन था। इस क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वहाँ एक मानसिक रूप से (पागल) विक्षिप्त व्यक्ति प्रतिदिन सोता था, जो भगवान भोलेशंकर के प्रति अपने गुस्से को व्यक्त करता रहता था।
गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अनुसंधान के क्रम में संध्या में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को मंदिर के पास पाया गया। उसे विधिसम्मत रूप से पूछताछ करने पर उसने शिवलिंग को तोड़ने की बात स्वीकार किया है। अब तक के अनुसंधान में यह ज्ञात होता है कि उक्त घटना एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के द्वारा की गई है। जमुई जिला पुलिस द्वारा घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे में इसका सफल उद्वेदन किया गया है।जमुई पुलिस ने आम जनों से अपील करते हुए कहा है कि जमुई पुलिस से किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की सूचना साझा करते हुए अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग करें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विधि का उल्लंघन की स्थिति में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट