लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार के निर्देश पर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के दोनहा मोड के पास से 8 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले मे एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नजारी निवासी वीरेंद्र मंडल के पुत्र अमन राज के रुप मे की गई। इस दौरान गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से विदेशी शराब भरा एक कार्टून लेकर दोनहा होते हुए किसी गांव में देने जा रहा है। जिसे सूचना के आधार पर एस आई मुकेश केहरी के नेतृत्व मे पुलिस ने उक्त तस्कर को दोनहा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
आशीष झा की रिपोर्ट