Jamui – सोमवार की रात मलयपुर थाना पुलिस ने एक गोलीकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी आदित्य कुमार पिता अरुण सिंह के रुप में की गई है। बताया जाता की आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम गठन के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया गया।
इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर सिरसी आया है। सूचना मिलते ही मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई महेश प्रसाद को दल बल के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बख्तियारपुर भेजा गया, जहां पटना पुलिस की सहायता से आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया। हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की फिराक में था किंतु कामयाब नही हो सका।
बता दें की आरोपी को गिरफ्तार किए जाने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कारण वह बीते एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था तथा पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी देकर केस उठाने का दवाब बना रहा था। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिजनों ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि बीते एक वर्ष पूर्व आरोपी अपने कुछ सहयोगियों के साथ बीते 14 मार्च 2023 की संध्या पीड़ित परिवार के घर मलयपुर कैवाल में घुसकर गोली मार दी थी।इस गोलीकांड में मनीष कुमार पिता अशोक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज पटना में किया गया था तथा डाक्टरों के अथक प्रयास से बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाई गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था तथा धमकी देकर केस उठाने का दवाब बना रहा था। घटना का कारण आरोपी का प्रेम प्रसंग बताया गया था।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार कहते हैं कि गोलीकांड के फरार मुख्य अभियुक्त को उसके घर पटना जिला के बख्तियारपुर सिरसी से गिरफ्तार कर लाया गया। कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट