सोनो, प्रखण्ड अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव से बीती रात्रि एक गुप्त सूचना पर अमल करते हुए एसएसबी 16 वाहिनी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया। उक्त नक्सली पर विभिन्न थानों में नक्सल कांड दर्ज है। खैरा थाना कांड संख्या 24/14 में इसकी गिरफ्तारी हुई है। बताते चले की इस कांड में पुलिस बल पर नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई थी। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। ऐसा बताया गया है की उक्त नक्सली एक समय में कुख्यात नक्सल कमांडर सुरंग यादव का खास आदमी था। पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली अपने गांव विशनपुर आया हुआ है और रात्रि में अपने घरवालों से मिलने घर आयेगा।
इसी सूचना पर कार्य करते हुए एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव और चरकापत्थर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने एक टीम का गठन किया और खैरा थाना से महिला पुलिस को भी बुला लिया गया। टीम विशनपुर के नजदीक घात लगाकर इंतजार करती रही और जैसे ही नक्सली राजेश यादव घर में घुसा, त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे पकड़ लिया गया। रात्रि में ही उसे खैरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया। ज्ञात हो क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। एसएसबी 16वी वाहिनी और थाना पुलिस क्षेत्र को नक्सल आतंक से पूर्ण रूप से मुक्त करने काफी नजदीक पहुंच चुकी है।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट