जमुई, मलयपुर थाना की पुलिस ने नरसौता गांव के समीप एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को तीन पिस्टल व पांच खाली मैगजीन एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान मुंगेर जिला के मुसफफिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो इरशाद पिता स्व मुस्तकीम के रूप में की गई है। मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुरुवार को मलयपुर थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर हथियारों का एक खेप लेकर मुंगेर से जमुई रेलवे स्टेशन के समीप नरसौता गांव आया हुआ है। जहां से हथियार तस्कर ट्रेन पर सवार होकर धनबाद की ओर तस्करी करने जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर मलयपुर थानाध्यक्ष राजबर्धन कुमार,चालक साहिल अंसारी,बीएमपी सिपाही उदय कुमार,राकेश कुमार व डीआईयू टीम जमुई को छापेमारी का आदेश दिया गया। छापेमारी के दौरान उक्त हथियार तस्कर को जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के समीप नरसौता बहियार से गिरफ्तार कर लिया गया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तस्कर पर पूर्व में भी हथियार तस्करी करने के मामले में मुंगेर जिला के मुसफिल थाना व खगड़िया जिला के मोरकाही थाना में मामला दर्ज है। तस्कर पूर्व में भी हथियार तस्करी करने के आरोप में आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। गिरफ्तार तस्कर को एक हथियार सप्लाई करने के एवज में एक हजार रुपये दिया जाता था।गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। जिसमें कई बड़े तस्करों का नाम सामने आ रहा है।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट